Cabinet Meeting : 2024 तक जारी रहेगी PM आवास योजना, बैठक में MP को मिली बड़ी सौगात

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet meeting) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें केन बेतवा नदी परियोजना (Ken Betwa River Project) सहित कई अन्य परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana, gramin) को 2024 तक जारी रखने की मंजूरी दी है। हुई बैठक में कहा गया कि सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ 95 लाख मकान देने का लक्ष्य रखा है ,जिसमें नवंबर 2021 तक एक करोड़ 65 लाख आवाज बनवाकर जनता को सुपुर्द कर दिया गया है। बाकी बचे परिवार को जल्द पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए पैसा जारी कर दिया गया है।

केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना को 2020-21 के मूल्य स्तरों पर 44,605 रूपए ​​करोड़ रुपये की लागत से लागू किए जाने का अनुमान है। कैबिनेट ने परियोजना के लिए 39,317 रूपए करोड़ के केंद्रीय समर्थन को मंजूरी दी है। जिसमें 36,290 रूपए करोड़ का अनुदान और 3,027 रूपए करोड़ का ऋण शामिल है। केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना में दौधन बांध के निर्माण के माध्यम से केन नदी से बेतवा नदी तक पानी का हस्तांतरण और दो नदियों को जोड़ने वाली एक नहर, लोअर ओरर परियोजना, कोठा बैराज-और बीना कॉम्प्लेक्स बहुउद्देशीय परियोजना शामिल है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi