विराट कोहली पर ट्वीट को लेकर विवादों में आई उत्तराखंड पुलिस, जमकर हुई ट्रोल

उत्तराखंड, डेस्क रिपोर्ट। आम जनता को ट्रैफिक के नियम (traffic rule) कायदे सिखाने के लिए पुलिस (police) रोजाना नवाचार करती रहती है। कभी पोस्टर, बैनर तो कभी फिल्मों व सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से लोगों को सुरक्षित सफर करने की हिदायत दी जाती है। लेकिन उत्तराखंड पुलिस (uttarakhand police) को ऐसी ही एक कवायद करना महंगा पड़ गया।

दरअसल रैश ड्राइविंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को चेताने के लिए उत्तराखंड की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट कोहली (virat kohli) की तस्वीर के साथ ट्विट किया। जिसमें लिखा था ‘हेलमेट लगाना काफी नहीं है। पूरे होशो हवास में गाड़ी चलाना जरूरी है। वरना आप भी विराट कोहली की तरह जीरो पर आउट हो सकते हैं।’ यहां तक तो ठीक था लेकिन इस ट्वीट को विराट कोहली को टैग करते हुए इंडिया और इंग्लैंड के मैच का भी जिक्र कर दिया गया। फिर क्या था, अपने हीरो के लिए किए गए ऐसे ट्वीट को देखकर प्रशंसकों का गुस्सा भड़क उठा और एक के बाद एक करके प्रतिक्रिया आने लगी। गुस्सा भड़कती देखकर पुलिस को यह ट्विटर डिलीट करना पड़ा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi