Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मप्र में मौसम का यूटर्न, आधा दर्जन जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले

-Uturn-of-the-weather-in-madhya-pradesh-wetlands-with-rain-in-many-districts

भोपाल| मध्य प्रदेश में बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है| बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई है| जिससे फसलों को नुकसान हुआ है तो वहीं कई जगह मंडियों और सोसाइटियों में रखा अनाज भी भीग गया| शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल सिवनी व बालाघाट समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले के गिरे हैं| छिंदवाड़ा में जहां ओले गिरे, वहीं बैतूल में तेज बारिश हुई। वहीं शहडोल में भी ओले गिरे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलट जारी किया है।

बैतूल में दोपहर को गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।  करीब आधे से एक घंटे तक हुई तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया और जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में खेतों में कटा पड़ा गेहूं भी भीग गया।  इधर तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ भी गिरने की भी खबरें हैं। बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई।जिला अस्पताल परिसर में भी पेड़ का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।  अचानक हुई बारिश के कारण मंडी में रखा काफी अनाज भीग गया। मंडी पहुंचे किसान अनाज को भीगने से बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। होली के चलते बाजार में रंग-गुलाल की दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को भी बारिश के कारण काफी परेशानी हुई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News