वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा ‘खून में है अंग्रेजों का डीएनए है, फूट डालो राज करो की नीति’

बीजेपी अध्यक्ष ने बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गाँधी जी और बाबा साहेब के विचारों के अनुसार कभी काम नहीं किया और अब राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बाबा साहब के अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Shruty Kushwaha
Published on -

VD Sharma Attacks Congress : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का डीएनए है और उन्होंने हमेशा फूट डालो-राज करो की राजनीति की है। डॉ. अंबेडकर को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है।

भोपाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडी शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब को अपना कहने का ढोंग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश मे नकरात्मक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।

वीडी शर्मा का कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला

बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि अपना राजनीतिक एजेंडा साधने के लिए कांग्रेस और उसका ‘टूलकिट गैंग’ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उसको भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया, राहुल गाँधी और उनके नेताओं के द्वारा किया गया ये कृत निंदनीय है।  कांग्रेस और उसके टूल किट गैंग ने पहले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बयानों के एडिट वीडियों का प्रचार किया, फिर लोकसभा चुनाव में श्री अमित शाह जी के बयान को AI का उपयोग कर एडिट किया। चुनावों में मिली हार से कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वो जनता के बीच उन्माद पैदा कर राजनितिक लाभ लेना चाहती है। जिन्होंने जीवन भर बाबा साहब का अपमान किया, बाबा साहब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जब तक सत्ता में रहे तब तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वो लोग आज बाबा साहब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं।’

दिग्विजय सिंह पर लगाए आरोप

वहीं दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि वे कह रहे हैं गाँधी जी ने कहा था बाबा साहब को संविधान सभा का अध्यक्ष बनाना चाहिए। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि बाबा साहब का कई बार अपमान किया गया, मैं पूछना चाहता हू की किसने बाबा साहब का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह इस बात को साफ करे कि बाबा साहब संसद न पहुँचे इसके पीछे साजिश किसने की थी। कांग्रेस मे बाबा साहब को भारत रत्न क्यों नहीं दिया। बाबा साहब को भारत रत्न बीजेपी ने दिया।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिग्विजय सिंह को देश के अंदर कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। उन्हें ना देश में हिन्दुत्व अच्छा लगता है ना विदेश में विश्वबन्धुत्व।

‘कांग्रेस मांगे माफी’

वीडी शर्मा ने कहा कि ‘पाँच दशक से अधिक समय तक देश पर राज करने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब के निवास स्थानों को स्मारक के रूप में सहेजने का काम क्यों नहीं किया? बाबा साहब के पंच तीर्थों को स्मारक के रूप में सहेजने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने किया। कांग्रेस ये अच्छी तरह समझ ले कि आज हमारा देश एकसूत्र में हैं तो बाबा साहब के विचारों से है। वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले राहुल और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस नेतृत्व की आदत से देश की जनता वाकिफ है। बाबा साहब के अपमान के लिए कांग्रेस सबसे पहले जनता से माफी मांगे।’


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News