MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

वीडी शर्मा ने प्रदेश के कलेक्टरों को चेताया

Published:
वीडी शर्मा ने प्रदेश के कलेक्टरों को चेताया

भोपाल। खजुराहो (khajuraho) से सांसद (member of parliyament) और बीजेपी (bjp) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष (state president) विष्णु दत्त शर्मा (vishnu dutt sharma) ने प्रदेश भर के कलेक्टरों को चेताया है कि वे सरकारी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल (protocol) का ध्यान रखें। भोपाल में बीजेपी ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए वीडी शर्मा (VD SHARMA) ने कहा कि हालांकि कमलनाथ (Kamalnath) जहां भी जा रहे हैं ,शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) द्वारा घोषित किए  उद्घाटन व शिलान्यास ही कर रहे हैं। लेकिन मेरे पास इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि प्रोटोकॉल का पालन कलेक्टर नहीं कर रहे हैं और बीजेपी के सांसदों और विधायकों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। वीडी शर्मा ने कहा कि यह बहुत गंभीर बात है कि कलेक्टर संवैधानिक व्यवस्था के प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। मेरे पास कई सांसद और विधायकों ने इस बात की शिकायत की है ।कलेक्टरों को कांग्रेस के दबाव में ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालाकि सांसद या विधायक अगर जाएंगे नहीं तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी और हमारा नेतृत्व लोगों के दिलों में बैठा हुआ है। नगरीय निकाय चुनावों के बारे में हाई कोर्ट के निर्णय को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि यह बहुत गंभीर बात है कि संवैधानिक व्यवस्था होने के बावजूद सरकार ने समय से नगरीय निकाय के चुनाव नहीं कराए जबकि साफ तौर पर संविधान के  93 वे संशोधन के अनुसार नगरीय निकायों का कार्यकाल खत्म होने के पहले ही राज्य चुनाव आयोग को इन चुनावो की घोषणा करनी थी। लेकिन सरकार जानती है कि वह चुनाव जीत नहीं सकती इसलिए एन केन प्रकारेण इन चुनावों को टालने की कोशिश की जा रही है। न्यायालय ने सरकार से जो जवाब मांगा है उससे सरकार सकते में है।