जबलपुर के जामदार अस्पताल में पदस्थ सीएमओ का वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में आरएसएस (RSS) और भाजपा (BJP) नजदीकी बताए जा रहे जामदार अस्पताल (Jamdar Hospital) के संचालक डॉ जितेंद्र जामदार इन दिनों खासा सुर्खियों में है कभी सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा की तरफदारी करना तो कभी अपने ही दिए हुए बयानों से पलट जाना इन दिनों उनके लिए आम हो गया है। वही अब एक बार फिर डॉ जितेंद्र जामदार चर्चाओं में आ आ गये है और इस बार वजह बना है एक वायरल वीडियो (viral video) जिसमें उनके अस्पताल के CMO सुजय मिश्रा द्वारा आयुष्मान योजना के तहत होने वाले इलाज को घटिया बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें… नन्हें को खिला रहे थे पापा, बच्चे ने उछलकर नाक पर काटा, देखिये वीडियो

इस वायरल हुए वायरल वीडियो व्यक्ति दिख रहा है वह जामदार अस्पताल का के CMO सुजय मिश्रा का बताया जा रहा है जहां पर सुजय मिश्रा ने आयुष्मान योजना के ईलाज को घटिया बताया है साथ ही उस डॉक्टर ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का नि:शुल्क उपचार करने से इनकार कर दिया। वही CMO का यह भी कहना है की हमारे यहां पैसे लगेंगे। वही इस पुरे घटनाक्रम को परिजनों ने रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जामदार अस्पताल के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि जामदार अस्पताल के चिकित्सकों के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत एक मरीज का इलाज करने से इनकार करने का एक वीडियो उनके पास है, इससे जाहिर होता है कि निजी अस्पताल आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रहे हैं और शासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,कार्यकर्ताओं ने जामदार अस्पताल के सामने प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया, विरोध स्वरूप एनएसयूआई कार्यकार्यओ ने धरना दिया, वही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जब तक ऐसे निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक विरोध आंदोलन करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur