रुपए बांटने का वीडियो वायरल, बीजेपी प्रत्याशी और शिक्षक पर मामला दर्ज

video-viral-of-money-distribution-of-bjp-candidate-in-sabalgadh-case-registered-

मुरैना| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है, बुधवार को सभी 230 सीटों पर मतदान होना है| लेकिन अंतिम समय में भी वोटर को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे हैं| ताजा मामला मुरैना से सामने आया है| जहां सबलगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सरला बृजेंद्र रावत की सोमवार को हुई जनसंपर्क रैली में शामिल बाइक सवारों को रुपए बांटने के आरोप लगे हैं, इसका एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद चुनाव आयोग ने इसको संज्ञान में लिया है| इस मामले में कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर भाजपा प्रत्याशी सरला रावत पर मामला दर्ज किया गया है, वहीं रैली में जिस पर पैसे बांटने के आरोप है वह प्रत्याशी के विधायक ससुर मेहरवान सिंह रावत का पूर्व पीए राजेश दांतरे है और सरकारी स्कूल में शिक्षक भी है, जिन पर भी मामला दर्ज हुआ है और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है| 

जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सरला बृजेंद्र रावत के समर्थन में एक जनसम्पर्क रैली निकली गई थी| सुबह से शाम तक चली इस रैली में शामिल बाइक सवारों को शाम को एक एक कर रुपए बांटे गए| रैली खत्म होने के बाद जब बाइक सवार लौट रहे थे, तभी इन्हें शासकीय मिडिल स्कूल खिरका में पदस्थ शिक्षक राजेश दांतरे रुपए बांट रहा है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News