स्कूल, शिक्षा-किसानों को लेकर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान, पढे़ यहां

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज #HorasisIndiaMeeting के वार्षिक सम्मेलन में ‘Madhya Pradesh – India’s Emerging Economic Tiger’ विषय पर उद्बोधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) प्रारंभ कर रहे हैं, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उच्चस्तरीय व्यवस्था के साथ शिक्षा की भी उत्तम व्यवस्था होगी।हम युवाओं का कौशल विकास कर उनके जीवन को दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश देश का दिल है, MP के लोग दिलवाले भी हैं। मध्यप्रदेश ने सबको प्यार दिया है और य़हां जैसी विशेषताएं कहीं और नहीं हैं।

MP Weather Alert: नदी-नाले उफान पर, मप्र के 24 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आज के परिवेश में सभी क्षेत्रों में विकास के लिए सभी को वैल्यू एडिशन पर ध्यान देना होगा। इसी क्रम में किसानों (Farmers0 की आय में वृद्धि के लिए उनको भी अपनी फसल में वैल्यू एडिशन करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है,जिसमें उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।MP की पारम्परिक अर्थव्यवस्था (Economy) मुख्य तौर पर कृषि आधारित रही है और आज के इस दौर में मौसम आधारित कृषि अर्थव्यवस्था के समुचित विकास के लिए औद्योगिकीकरण आवश्यक है। किसी भी देश, राज्य या जिले के विकास में औद्योगिकीकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)