MP Budget 2019 : बजट में गांव, गरीब और किसान के लिए क्या है खास, पढ़िए यहां

Published on -
-What-is-special-for-villages

भोपाल| एक सप्ताह में किसानों को दूसरी बार सरकार की सौगात मिली है| केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी किसानों को बजट में ख़ास जगह दी है|  कांग्रेस सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्तमंत्री तरुण भनोत ने विधानसभा में पेश कर दिया। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। गुरुवार और शुक्रवार को इस बजट पर पर चर्चा की जाएगी। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि किसानों की कर्जमाफी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इसके लिए किसान सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। अभी 30 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा। प्रदेश में किसानों के लिए कृषक बंधु योजना लागू की जाएगी। 

वित्तमंत्री तरुण भनोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमने सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी शुरू कर दी थी। उन्नत खेती के लिए हमारी सरकार किसानों को ट्रेनिंग देगी, हमने किसानों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं। किसानों की कर्जमाफी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इसके लिए किसान सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा फूड प्रोसेसिंग के लिए भी सरकार का स्पेशल फोकस है। बागवानी और प्रसंस्करण के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार का फोकस बांस के उत्पादन पर रहेगा।

कर्जमाफी के 8000 करोड़, 46,559 करेाड़ का कृषि बजट 

कर्जमाफी का वचन पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में किसानों का ध्यान रखा है| कृषि बजट के लिए वर्ष 2019-20 में 46,559 करेाड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिए  8000 करोड़ रुपए का प्रावधान है। इंदिरा किसान ज्योति योजना, कृषि पंपों तथा एक बत्ती कनेक्शन के लिए 7117 करोड़ रुपए का प्रावधान। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2,201 करोड़ का प्रावधान। कृषक समृद्धि योजना और भावांतर योजना के लिए 2720 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 1,116 करोड1 रुपए। पशु पालन विभाग की योजनाओं के लिए 1,204 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गौ संवर्धन और पशुओं का संवर्धन के लिए 132 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।  गेहूं पर 160 बोनस के लिए 1600 करोड़ की राशि का प्रावधान 

मनरेगा के लिए 2500 करोड़,  पशुपालकों को भी मिलेगा क्रेडिट कार्ड 

ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बजार में एटीएम व्यवस्था शुरू करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा| वित्तमंत्री ने बताया कि गोशाला के लिए विशेष प्रावधान किया गया है, इसमें गोवंश को प्रतिदिन 20 रुपए का प्रावधान किया गया है। वहीं मछली पालन के लिए वर्ष 2018 से इस बार 16 प्रतिशत ज्यादा बजट का प्रावधान है।  ग्वालियर में डेयरी कॉलेज और फूड प्रोसेसिंग कॉलेज खोला जाएगा।  मनरेगा के लिए 2500 करोड़ रुपए का प्रावधान है। आवास के लिए 6600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, इसमें ग्रामीणों के आवास के लिए प्राथमिकता रहेगी। सिंचाई योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। 40 नदियों को पुनर्जीवित किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालकों को भी दिया जाएगा। मजदूरों के लिए नया सवेरा योजना लाई जा रही है। मंत्री ने कहा योजनाओं के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी। कमलनाथ सरकार का फोकस वाटर हार्वेस्टिंग पर है। आवासहीनों को पट्टा दिया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News