MP Budget 2019 : बजट में गांव, गरीब और किसान के लिए क्या है खास, पढ़िए यहां

-What-is-special-for-villages

भोपाल| एक सप्ताह में किसानों को दूसरी बार सरकार की सौगात मिली है| केंद्र की मोदी सरकार के बाद अब प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भी किसानों को बजट में ख़ास जगह दी है|  कांग्रेस सरकार का पहला पूर्ण बजट वित्तमंत्री तरुण भनोत ने विधानसभा में पेश कर दिया। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। गुरुवार और शुक्रवार को इस बजट पर पर चर्चा की जाएगी। बजट भाषण में वित्तमंत्री ने ऐलान किया है कि किसानों की कर्जमाफी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इसके लिए किसान सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। अभी 30 लाख किसानों का कर्ज माफ होगा। प्रदेश में किसानों के लिए कृषक बंधु योजना लागू की जाएगी। 

वित्तमंत्री तरुण भनोत ने अपने बजट भाषण में कहा कि हमने सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी शुरू कर दी थी। उन्नत खेती के लिए हमारी सरकार किसानों को ट्रेनिंग देगी, हमने किसानों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं। किसानों की कर्जमाफी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, इसके लिए किसान सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा फूड प्रोसेसिंग के लिए भी सरकार का स्पेशल फोकस है। बागवानी और प्रसंस्करण के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार का फोकस बांस के उत्पादन पर रहेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News