यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका, इन फोन में अब नहीं चलेगा WhatsApp

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। व्हाट्सएप (WhatsApp) यूज करने वाले कुछ यूजर्स (users) को इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म (instant messaging platform) द्वारा 1 नवंबर से कुछ पुराने डिवाइस (Device) में व्हाट्सएप सपोर्ट (WhatsApp  support) को बंद करने का निर्णय लिया गया है इसके साथ ही Android, IoS सहित कई डिवाइस पर 1 नवंबर 2021 से व्हाट्सएप इस्तेमाल होना बंद हो जाएंगे।

दरअसल व्हाट्सएप लगातार नए फीचर्स और सेफ्टी (Safety) के साथ अपडेट को बदलता रहता है। दूसरी ओर, इन नए अपडेट में न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होती है। WhatsApp जल्द ही पुराने OS वर्जन पर चलने वाले कुछ Android, iOS और KaiOS डिवाइस के लिए सपोर्ट हटाना शुरू कर देगा। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 1 नवंबर से कई पुराने डिवाइस को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इसका मतलब यह है कि एप्लिकेशन कुछ उपकरणों पर काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi