जब Assembly अध्यक्ष ने कहा- मुझे पीट लीजिए लेकिन कार्यवाही होने दीजिए

रांची, डेस्क रिपोर्ट। विधानसभा (assembly) में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित करने को लेकर विपक्षी भाजपा (bjp) के हंगामे ने सोमवार को भी कार्यवाही बाधित कर दी थी। दरअसल बीजेपी संगठनों में भाजपा विधायक ‘जय श्री राम’ और हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) का नारा लगाते हुए मंगलवार को झारखंड विधानसभा (jharkhand assembly) के वेल में नमाज रूम के विरोध में उतर गए। जिससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने नमाज़ कक्ष और राज्य की रोजगार नीति पर अपना विरोध शुरू कर दिया। जबकि अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (ravindra nath mahto) ने बार-बार उनसे कार्य संचालन की अनुमति देने का आग्रह किया। प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने लगातार नारेबाजी की, जिसके कारण दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi