जानें कौन है जैश सरगना, भारत की जेल में रह चुका है पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड

-Who-is-the-leader-of-the-Jaish-e-Mohammed-who-has-been-in-jail-in-India

नई दिल्ली| जम्मू-श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शाहदत पर आज सारा देश दुखी है और जवानों की खून की एक एक बूँद का बदला मांग रहा है| इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के जैश-ए-मोहम्मद ने ली है| मौलाना मसूद अजहर आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। ये वही मौलाना मसूद अजहर है जिसे 17 साल पहले 1999 में कंधार विमान अपहरण मामले में भारत ने रिहा किया था। अगर 1999 में खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को छोड़ा नहीं गया होता, तो शायद देश में हुए कई बड़े आतंकी हमले न हुए होते। 

आतंकी हमले के बाद भारत ने कडा रुख अपनाया है और संगठन जैश-ए-��ोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाबंदी के लिए मुहिम तेज कर दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि वे सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे जैश ए मोहम्मद और उसके सरगना पर पाबंदी लगाई जाए। गौरतलब है कि चीन के वीटो के कारण जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर पाबंदी की कार्रवाई नहीं हो पाई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और पाकिस्तान सरकार ने उसे आतंकी ढांचा खड़ा करने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की पूरी आजादी दे रखी है। पाकिस्तान की शह पर ही जैश-ए-मोहम्मद भारत में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है। वहीं चीन ने भारत में हुए आतंकी हमले की निंदा तो की है लेकिन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किये जाने से इंकार कर दिया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News