कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, राज्य में लगेगा लॉकडाउन? सामने आया स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

लॉकडाउन

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। राज्य में बढ़ रहे कोरोना (corona) मामले को लेकर एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री (health minister) का बयान सामने आया है। दरअसल राज्य में तेजी से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीँ ओमाइक्रोन (omicron) में भी वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लॉकडाउन (lockdown) लगाया जा सकता है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन तभी लगेगा, जब मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) का दैनिक खपत 800 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा।

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में बीते दिनों 1485 ने पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 12 मौतें भी रिकॉर्ड की गई है। वहीं औरंगाबाद में ओमाइक्रोन वेरिएंट के 2 नए मरीज पाए गए हैं। बीएमसी ने अपने बयान में कहा है कि लोगों की जांच की जा रही है। वहीं मुंबई में 785 नए मामलों की पुष्टि हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi