पुलिस ऐसी भी : फरियाद लेकर आई महिला को TI ने बहन बनाया, थाने में ही पति से भरवाई मांग

woman-who-took-the-complaint-TI-made-her-sister-in-bhind

भिंड| गणेश भारद्वाज| समाज को पुलिस का सदैव क्रूर रूप दिखाई देता है लेकिन भिंड जिले के मेहगांव थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने जो संवेदनशीलता दिखाई उससे निश्चित ही पुलिस का एक अच्छा और सराहनीय रूप समाज के सामने आया है। जब फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला को थाना प्रभारी ने रक्षा का वचन देते हुए राखी बंधवाई और पति को समझाइश देकर थाने में ही विवाद को ख़त्म कर पति से उस महिला की मांग भरवाई| थाना प्रभारी की इस कार्यशैली की जमकर चर्चा हो रही है|

दो रोज पहले ही पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के द्वारा मेहगांव थाने की कमान इंस्पेक्टर मनीष शर्मा को सौंपी गई थी। शनिवार की सुबह वर्षा जाटव नाम की एक 32 वर्षीय महिला बेहद दुखी और परेशान होकर थाना प्रभारी के सामने पहुंची और आवेदन देते हुए बताया कि उसका पति उसको बेहद परेशान करता है। न केवल वह परेशान करता है बल्कि उसने खुद अपने हाथों से सुहाग के प्रतीक पैरों के बिछिया और मांग का सिंदूर मिटा दिया और घर से दो छोटी छोटी बच्चियों के साथ बाहर निकाल दिया। महिला की फरियाद सुन कर इंस्पेक्टर मनीष शर्मा पिघल गए और महिला की समस्या दिल को छु गई । उन्होंने मामले में पूरी तत्परता दिखाते हुए झट से महिला के पति मनोज जाटव को पास के गांव सोनी से बुलवाया और दोनों को समझा-बुझाकर सुलह करवाई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News