LN Medical College में विश्व स्तनपान जागरुकता अभियान, संदेशों के साथ बनाये गए पोस्टर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। LNCT University के LN Medical College में बाल एवं शिशु रोग विभाग तथा स्त्री रोग विभाग द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इस दौरान पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता मे भाग लेकर स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण संदेशो के साथ पोस्टर बनाये।

सप्ताह के अंतिम दिन कॉलेज के सभाग्रह मे एक सेमीनार का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉ. सरला मेनन ( मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. नलिनी मिश्रा (डीन) डॉ. रश्मि द्विवेदी (विभागाध्यक्ष, शिशु एवं बाल रोग विभाग), डॉ. पूजा पाटील (विभागाध्यक्ष, स्त्री रोग विभाग) सहित फैक्लटी एवं छात्र शामिल हुए। सेमीनार में अतिथी वक्ताओ ने संदेश दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य और अस्तित्व को सुनिश्चित करने के लिए स्तनपान सबसे प्रभावशाली तरीका है। स्तनपान शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने मैं मदद करता है एवं शिशु मृत्यु दर कम करता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi