ग्वालियर। शिवपुरी विधायक और मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री यशोधरा राजे आज उस समय प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द राजपूत पर भड़क गई जब दोनों लोग अम्मा महाराज की छत्री पर पूर्व मंत्री माधव राव सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे ।
दरअसल गोविन्द राजपूत भिंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले ग्वालियर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। उसके बाद वे लाव लश्कर के साथ कटोराताल स्थित अम्मा महाराज की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित पहुंचे उनके साथ कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ थी । मंत्री राजपूत जिस समय पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे उसी समय यशोधरा राजे भी छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची लेकिन कांग्रेसियों की भीड़ को देखकर रुक गई। वे बहुत देर तक इन्तजार करती रहीं इतने में ही कुछ कांग्रेस नेताओं की नजर यशोधरा राजे पर पड़ी तो उन्होंने मंत्री राजपूत को यशोधरा राजे के वहां होने की जानकारी दी। भीड़ अधिक होने क कारण जब दोनों आमने सामने पहुंचे तो यशोधरा राजे ने उन्हें जमकर फटकार लगाईं।
यशोधरा राजे ने गोविन्द राजपूत से कहा कि ये शांति का स्थान है यहाँ हमारे पूर्वज हैं और आप लोग शोरशराबा कर रहे हैं यहाँ झंडे डंडे की क्या जरुरत है। आपको इतना शिष्टाचार पता होना चाहिए। यशोधरा राजे ने वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं को भी जमकर फटकारा उन्होंने कहा कि आप लोग तो वरिष्ठ नेता हैं सिंधिया परिवार से लम्बे समय से हैं आपने ऐसे कैसे होने दिया। यशोधरा राजे ने गाड़ियाँ छत्री तक ले जाने पर भी कड़ी आपत्ति जताई । उन्होंने कहा कि हम लोग भी दूर गाड़ी रोक कर पुष्पांजलि अर्पित करने पैदल जाते है लेकिन आप लोग गाड़ियाँ छत्री तक ले गए ये गलत बात है। विशेष बात ये रही कि जब यशोधरा फटकार लगा रहीं थीं तब मंत्री गोविन्द राजपूत सहित सभी कांग्रेसी चुपचाप सर नीचे खड़े रहे।