भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में मध्य प्रदेश के मौसम (MP Weather Update) में फिर बदलाव देखने को मिल रहे है।10 दिसंबर के बाद ठंड में तेजी आएगी और फिर दिसंबर अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज मंगलवार 6 दिसंबर 2021 को कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई है, सभी जिले शुष्क रहेंगे।लेकिन 6 जिलों में मध्यम कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, मुरैना, भिंड, श्योपुर, छतपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरा छाने के आसार है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज मंगलवार सुबह छह बजे से 9.30 बजे तक दृश्यता 1500 मीटर तक दर्ज की गई, जिसके चलते वाहन चालकों को लाइट चालू करनी पड़ी। वही 8 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है, जिसके बाद बर्फ से ढंके पहाड़ों से मैदानी इलाकों की तरफ चलने वाली सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी और पारा भी गिरेगा।
सोमवार को भोपाल अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री से. कम रहा। न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।इंदौर में मंगलवार सुबह इंदौर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक था। वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.8 डिग्री दर्ज किया गया।वही उत्तरी पूर्वी और पूर्वी हवाएं अधिकतम 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चली।जबलपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 15.7 डिग्री रिकार्ड किया जा रहा है।
MP में फिल्मों की शूटिंग पर गृह विभाग सख्त-अब लेनी होगी कलेक्टर की अनुमति