बारिश के मौसम में आसानी से हो जाती हैं ये बीमारियां, बचाव के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। मौसम में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो चुका है। बारिश या मानसून का मतलब है कि किसी भी सीजन (rainy season) से ज्यादा इस सीजन में अपनी सेहत का ख्याल रखना। क्योंकि, मौसम कभी ठंडा होगा तो कभी गर्म। सबकी बॉडी टैंप्रेचर में आ रहे इस बदलाव के साथ तेजी से एडजस्ट नहीं कर सकती। इसके अलावा बारिश में मच्छरों का कहर भी आसानी से बरसता है। इस मौसम में दस बीमारियां तो ऐसी हैं जो बहुत आसानी से हो जाती हैं।

डेंगू
मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों में एक डेंगू भी है। ये बीमारी एडीज नाम के मच्छर से आसानी से हो जाती है। सिरदर्द, थकान, बुखार और जोडो में दर्द के साथ अगर प्लेटलेट्स काउंट तेजी से गिर रहा हो तो डॉक्टर को दिखाने में बिलकुल देर न करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”