Health: क्या आप जानते हैं कोरोना मरीज आखिर क्यों खो देते हैं सूंघने की क्षमता?

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। इस सदी की सबसे खतरनाक बीमारी के तौर पर कोरोना वायरस महामारी सामने आई। इस बीमारी ने अब तक 61 लाख लोगों की जान ले चुकी है, विश्वभर में। इसके साथ ही कोरोना कई वैरिएंट का रूप ले चुका है। जब कोविड की पहली और दूसरी लहर आयी थी उस समय संक्रमित लोग अपने स्वाद और गंध की क्षमता खो दी थी। जब आपने भी सुना होगा इस बारे में तो आपको जानने की इच्छा हुई होगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

यह भी पढ़ें – Lifestyle: इन फूड्स को करें डाइट में शामिल और पाएं पसीने की बदबू से छुटकारा

तो आइये इस संबंध में हम जानते हैं कि क्यों स्वाद और गंध की समस्या हो जाती थी। शुरुआती दौर में वैज्ञानिकों का मानना था कि गंध की कमी ऑल्फेक्ट्री डायफंक्शन के नुकसान की वजह से है। इसका एक कारण कोरोना वायरस का सबसे आम लक्षण इन्फ्लुएंजा के साथ अन्य वायरस का मिश्रण है। पर अब एक नए अध्ययन ने जो सबूत इकट्ठा किए हैं, उसके अनुसार गंध का नुकसान नाक के मार्ग में सूजन और रुकावट के कारण होता है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya