हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट नहीं एक बात, आइए जानें दोनों में क्या है फर्क

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम लोग कहीं ना कहीं अपने स्वास्थ्य के बारे में भूलते ही जा रहे है, ना ही अच्छा खान-पान और ना ही कोई शारीरिक कसरत। ये पता होते हुए भी कि खान-पान का एक स्वस्थ जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान होता है फिर भी इसके लिए हमारा रवैया कुछ गैर-जिम्मेदाराना ही रहता है। चलते-चलते जंक फूड का सेवन करना कई शारीरिक विकारों का कारण बनता है। लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला आंकड़ा साझा किया है, जहां भारत में पिछले पांच वर्षों में कार्डियक अरेस्ट से होने वाली मौतों में 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें हर साल 7 लाख से अधिक लोग मारे जाते हैं। हालांकि, बहुत सारे कारक हृदयरोग का कारण बनते है। लेकिन इस दौरान बहुत से लोग हृदयरोगों में अंतर नहीं कर पाते है, मुख्यत: लोग कार्डियक अरेस्ट को भी हार्ट अटैक ही समझ लेते है, पर तो अलग है। दोनों का उपचार भी अलग है और फर्स्ट-ऐड (first-aid) भी।

इसलिए आज हम आपको कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर बताने जा रहे है क्योंकि दोनों ही मामलों में लक्षण भी अलग है और इनमें जरुरी फर्स्ट ऐड जान गंवाने के खतरे को कुछ हद तक काम कर देता है।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj