Health Tips : खुद को हेल्दी रखने के लिए सुबह उठकर खाली पेट लोग बहुत सारी चीजों का सेवन करते हैं, जिनमें रसोई के मसाले जीरा, सौंफ और दालचीनी का पानी भी शामिल है। इन तीन मसालों के पीने से सेहत दुरुस्त रहती है। किचन में यह खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है, तो वहीं बॉडी के लिए भी यह काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है।
रसोई में इस्तेमाल होने वाले इन तीन मसाले को यदि डेली डाइट का हिस्सा बना लिया जाए, तो इससे स्वास्थ्य को ढेरों लाभ मिलते हैं।
डेली डाइट में करें शामिल
दालचीनी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो वजन नियंत्रित करने के साथ-साथ शुगर और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है। जीरा आयरन, मैग्नीशियम और जिंक जैसे मिनरल्स से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है। वहीं, सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं। इन तीनों मसालों को मिलाकर पानी पीने से इनके गुण कई गुना बढ़ जाते हैं।
जानें फायदे
- अगर इस पानी को रोजाना पिया जाए, तो हार्ट से जुड़ी समस्याओं से बचा जा सकता है। खासकर जो लोग मोटापे से परेशान हैं, उनके लिए यह पानी बहुत फायदेमंद है क्योंकि यह वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
- जो लोग मुंह की दुर्गंध से परेशान रहते हैं, उन्हें इस पानी का सेवन जरूर करना चाहिए। यह न केवल मुंह को फ्रेश रखता है, बल्कि पूरे शरीर को तरोताजा महसूस कराता है। इसका नियमित इस्तेमाल करें।
- दालचीनी, जीरा और सौंफ का पानी पीने से तनाव कम होता है, जिससे नींद अच्छी आती है और शरीर ऊर्जा से भरपूर महसूस करता है। इस सरल उपाय को अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।
- मोटापे से परेशान व्यक्तियों को इन तीनों मसाले का पानी अवश्य पीना चाहिए। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वेट लूज करने का काम करता है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)