International Albinism Awareness Day 2022 : क्या है अल्बाइनिज्म, क्यों इसके प्रति जागरूक होना जरुरी?

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अल्बाइनिज्म (Albinism) या आसान शब्दों में कहे तो रंगहीनता, एक गैर-संक्रामक, आनुवंशिक रूप से विरासत (genetically inherited) में मिली बीमारी है जिसके कारण त्वचा, आंखों और बालों में मेलेनिन (melanin) की कमी हो जाती है। दरअसल, मेलेनिन (melanin) एक पिग्मेंट (पिग्मेंट) होता है जो, त्वचा, बालों व आंखों को रंग प्रदान करता है और आंख की कुछ नसें भी इसकी मदद से बनती है। इसलिए मेलेनिन का संतुलन बिगड़ जाने पर लोगों को त्वचा, बाल व आंखों के रंग व दृष्टि संबंधित समस्याएं होने जाती हैं।

क्या है इसके लक्षण –


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj