MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

हिमाचल पुलिस में दुर्व्यवहार पर सख्ती, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

Written by:Neha Sharma
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में अधिकारियों द्वारा अपने जूनियर सहयोगियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है।
हिमाचल पुलिस में दुर्व्यवहार पर सख्ती, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में अधिकारियों द्वारा अपने जूनियर सहयोगियों से दुर्व्यवहार की शिकायतों के बाद पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है। प्राप्त शिकायतों में सामने आया कि कुछ आईपीएस और एचपीएस रैंक के अधिकारी उम्र और पद का लिहाज किए बिना अपने से अधिक उम्र वाले जूनियर कर्मचारियों से अनुचित और असभ्य व्यवहार कर रहे हैं। इस पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में कंडक्ट रूल्स के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया सर्कुलर

पुलिस मुख्यालय की ओर से 21 अक्टूबर 2025 को जारी सर्कुलर में साफ कहा गया है कि हिमाचल पुलिस में असभ्य या अनुचित व्यवहार को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्कुलर में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी आईपीएस और एचपीएस अधिकारी अपने जूनियर सहयोगियों के प्रति सम्मानजनक और पेशेवर व्यवहार सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की बदतमीजी या अपमानजनक आचरण के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जाएगी।

सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हिमाचल पुलिस की नीति के अनुसार रैंक, वित्तीय स्थिति या सामाजिक दर्जे की परवाह किए बिना हर व्यक्ति का सम्मान करना अनिवार्य है। ऐसा न करना विभागीय अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है और इससे राज्य पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचता है। सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधीनस्थ अधिकारी इस आदेश का सख्ती से पालन करें। किसी भी अपमानजनक व्यवहार पर पुलिस मुख्यालय सीधे संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।

डीजीपी अशोक तिवारी ने कही ये बात

डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि यह सर्कुलर किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि पुलिस बल में अनुशासन और आपसी सम्मान की भावना बनाए रखने के लिए जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस अपने अनुशासन और पेशेवर रवैये के लिए जानी जाती है, इसलिए किसी को भी अपनी रैंक का दुरुपयोग कर सहयोगियों, खासकर उम्र में वरिष्ठ कर्मियों का अनादर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पुलिस मुख्यालय का यह कदम संगठन के भीतर पेशेवर माहौल और टीम भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। सर्कुलर के जरिए साफ संदेश दिया गया है कि किसी भी स्तर पर अनुचित व्यवहार या अहंकारपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय अनुशासन को बनाए रखने और पुलिस बल की छवि को मजबूत करने के लिए अब हर अधिकारी को अपने आचरण में सुधार लाना होगा।