MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

112 नंबर पर दें ड्रग्स रखने वालों की सूचना.. मिलेगा 10 लाख रुपए तक का इनाम, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

Written by:Shyam Dwivedi
हिमाचल प्रदेश के सोमवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एंटी चिट्टा (ड्रग) जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने 'ड्रग फ्री हिमाचल' जैसे संदेशों वाली तख्तियां लेकर नशामुक्ति का संकल्प दोहराया और लोगों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने हेतु प्रदेश सरकार की ओर से 112 आपातकालीन नंबर शुरू किया गया है।
112 नंबर पर दें ड्रग्स रखने वालों की सूचना.. मिलेगा 10 लाख रुपए तक का इनाम, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

देश में ड्रग्स को लेकर केंद्र और कई राज्यों की सरकार विभिन्न प्रकार के अभियान चला रही हैं। तो वहीं अब हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी नशामुक्त अभियान पर जोर दिया है। जिसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में चिट्टा (ड्रग) रखने वालों की जानकारी देने पर 10 लाख रुपए तक का इनाम मिलेगा।

सोमवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में एंटी चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व खुद सीएम सु​खविंद सिंह सुक्खू ने किया। ये वॉकथॉन दाड़ी ग्राउंड से शुरू होकर पुलिस ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। वॉकथॉन के दौरान बच्चों ने नशा विरोधी नारे भी लगाए।

इस कार्यक्रम में सभी ने ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ जैसे संदेशों वाली तख्तियां लेकर नशामुक्ति का संकल्प दोहराया और लोगों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने चिट्टा माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि देवभूमि में नशा तस्करों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्षों से NDPS अधिनियम को लागू नहीं किया गया था, लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने इसे प्रभावी रूप से लागू किया है और अब तक 46 बड़े तस्करों को इस कानून के तहत हिरासत में लिया गया है।

चिट्टा (ड्रग) की जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से नशामुक्त अभियान से जुड़ने की अपील की और साथ ही कहा कि चिट्टा कारोबारियों की जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। चिट्टे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी देने हेतु प्रदेश सरकार की ओर से 112 आपातकालीन नंबर शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि दो ग्राम तक के चिट्टे की सूचना के लिए 10 हजार रुपए, पांच ग्राम के लिए 25 हजार रुपए, 25 ग्राम के लिए 50 हजार रुपए, एक किलो के लिए पांच लाख रुपए तथा एक किलो से अधिक मात्रा में चिट्टे की सूचना देने के लिए 10 लाख रुपए इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ ही बड़े गिरोह के सूचना देने वाले को पांच लाख रुपए से अधिक की इनाम राशि प्रदान की जाएगी।