MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

जयराम ठाकुर पर जगत सिंह नेगी का पलटवार, कहा- धारा-118 में बदलाव का कोई इरादा नहीं

Written by:Neha Sharma
हिमाचल प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि भू राजस्व अधिनियम-1972 की धारा-118 में किसी भी तरह का बदलाव या संशोधन करने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
जयराम ठाकुर पर जगत सिंह नेगी का पलटवार, कहा- धारा-118 में बदलाव का कोई इरादा नहीं

हिमाचल प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि भू राजस्व अधिनियम-1972 की धारा-118 में किसी भी तरह का बदलाव या संशोधन करने की कोई योजना नहीं है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस कानून में छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में कभी इसमें संशोधन की आवश्यकता हुई, तो इसके लिए विधानसभा में विधेयक लाना पड़ेगा। फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

जयराम ठाकुर पर जगत सिंह नेगी का पलटवार

मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बिना वजह हल्ला मचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में अब उनकी कोई सुनवाई नहीं है, इसलिए वे चर्चा में बने रहने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर का यह कहना कि सरकार धारा-118 के सरलीकरण के नाम पर प्रदेश के हित बेच रही है, पूरी तरह बेबुनियाद और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है।

सेब उत्पादन के मुद्दे पर भी नेगी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कभी कहते हैं कि सेब सड़ रहा है, तो कभी कोई और बयान दे देते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इस बार एमआईएस के तहत रिकॉर्ड एक लाख मीट्रिक टन सेब खरीदा गया है। सड़कें बंद होने से कुछ जगह सेब सड़क किनारे रखे गए थे, लेकिन फसल को नालों में नहीं फेंका गया ताकि प्रदूषण न फैले। एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने खराब सेब को नष्ट करने और जूस योग्य सेब को जूस निर्माण के लिए उपयोग करने का निर्णय लिया है।

प्रभावित परिवारों को मिलेगी मदद

राजस्व मंत्री ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह में मंडी में राज्य सरकार एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें आपदा प्रभावित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के प्रभावितों को चेक वितरित करेंगे। नेगी ने कहा कि बरसात में 1800 घर पूरी तरह और 8 हजार से अधिक घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि अब कोई भी आपदा प्रभावित व्यक्ति बिना छत के नहीं है। जिन लोगों को अस्थायी रूप से किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है, उनका किराया सरकार दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नेगी ने कहा कि पीएम ने हिमाचल को 1500 करोड़ रुपये की राहत देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक राज्य को एक पैसा भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा में भावी मुख्यमंत्रियों की सूची से जयराम ठाकुर का नाम हट चुका है, इसी कारण वे विचलित हैं और सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। नेगी ने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता अब किसी और नेता के समर्थन में नारे लगा रहे हैं, जिससे साफ है कि जयराम ठाकुर की पकड़ पार्टी में कमजोर हो चुकी है।