MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

हिमाचल प्रदेश: इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं, एचपीयू ने जारी किया कैलेंडर

Written by:Neha Sharma
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यह निर्णय विवि के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशालय की आम सभा में लिया गया।
हिमाचल प्रदेश: इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं, एचपीयू ने जारी किया कैलेंडर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सव की तिथियों का ऐलान कर दिया है। यह निर्णय विवि के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम निदेशालय की आम सभा में लिया गया, जहां काउंसिल की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं 24 सितंबर से शुरू होंगी। इनमें कबड्डी (पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर तक डिग्री कॉलेज नादौन में होगी। शूटिंग (पुरुष व महिला) की स्पर्धाएं 29-30 सितंबर को सीमा कॉलेज रोहड़ू, क्रॉस कंट्री 30 सितंबर को संगड़ाह कॉलेज, कुश्ती (पुरुष वर्ग) 3-4 अक्तूबर को दौलतपुर चौक और वॉलीबाल प्रतियोगिताएं 7-9 अक्तूबर को गौतम कॉलेज हमीरपुर में आयोजित होंगी।

इसके अलावा जूडो प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 8-9 अक्तूबर को सोलन कॉलेज, बैडमिंटन (पुरुष वर्ग) 13-15 अक्तूबर को कोटशेरा, केनोइंग और क्याकिंग 28-29 अक्तूबर को देहरी, फुटबॉल (पुरुष वर्ग) 28-31 अक्तूबर को चंबा, बॉक्सिंग (पुरुष वर्ग) 29-31 अक्तूबर को नगरोटा बगवां, टेबल टेनिस 30-31 अक्तूबर को सरस्वती नगर और बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) 4-6 नवंबर को डीएवी कॉलेज कांगड़ा में होंगी। ताइक्वांडो की प्रतियोगिता 6-8 नवंबर को आरकेएमवी शिमला, शतरंज 18-20 नवंबर को संस्कृत कॉलेज नाहन, भारोत्तोलन 20-22 नवंबर को अंब, एथलेटिक्स 2-4 दिसंबर को बिलासपुर, हॉकी 7-9 दिसंबर को ऊना, हैंडबाल (पुरुष वर्ग) 9-11 दिसंबर को भोरंज और खो-खो (पुरुष वर्ग) 25-27 फरवरी को हमीरपुर कॉलेज में आयोजित होंगी।

इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताएं

महिला वर्ग के लिए भी अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इनमें महिला कबड्डी 11-13 अक्तूबर को कोटला खुर्द, कुश्ती 15-16 अक्तूबर को नालागढ़ कॉलेज, बॉक्सिंग 4-5 नवंबर को रामपुर कॉलेज, बैडमिंटन 10-11 नवंबर को गौतम कॉलेज हमीरपुर, वॉलीबाल 11-13 नवंबर को पालमपुर कॉलेज, फुटबॉल 12-14 नवंबर को पीजी सेंटर शिमला, टेबल टेनिस 26-27 नवंबर को दाड़लाघाट सोलन, बास्केटबॉल 26-28 नवंबर को डिग्री कॉलेज घुमारवीं, क्रिकेट 5-7 दिसंबर को आरकेएमवी शिमला, खो-खो 10-12 दिसंबर को बैजनाथ कॉलेज और हैंडबाल 12-13 फरवरी को कोटला खुर्द ऊना में होंगे। वहीं, वुशू (महिला एवं पुरुष वर्ग) की प्रतियोगिता ठियोग में 2-3 मार्च को आयोजित की जाएगी। पुरुष वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए कॉलेजों को अपनी टीमों का पंजीकरण 5 अक्तूबर तक करवाना होगा।

खेलकूद के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने युवा महोत्सव का कार्यक्रम भी घोषित किया है। इसके तहत ग्रुप-1 (क्रिएटिविटी) की इंटर कॉलेज स्पर्धाएं 13-15 अक्तूबर को नाहन कॉलेज में होंगी। ग्रुप-2 (म्यूजिक) की प्रतियोगिताएं 4-7 नवंबर को डिग्री कॉलेज संजौली, ग्रुप-3 की प्रतियोगिताएं 12-14 नवंबर को डिग्री कॉलेज ऊना और ग्रुप-4 (थियेटर) की स्पर्धाएं 26-29 नवंबर को बिलासपुर कॉलेज में आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति उत्साह बढ़ाना है।