MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

जयराम ठाकुर का आरोप, जाइका प्रोजेक्ट पर झूठा श्रेय ले रही हिमाचल सरकार

Written by:Neha Sharma
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली के लिए 1422 करोड़ रुपए के जाइका प्रोजेक्ट को लेकर झूठा प्रचार कर रही है।
जयराम ठाकुर का आरोप, जाइका प्रोजेक्ट पर झूठा श्रेय ले रही हिमाचल सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह स्वास्थ्य सुविधाओं की बहाली के लिए 1422 करोड़ रुपए के जाइका प्रोजेक्ट को लेकर झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यह बताने से बच रही है कि इस प्रोजेक्ट का अधिकांश हिस्सा केंद्र सरकार वहन कर रही है। यह प्रोजेक्ट एक्सटर्नल ऐडेड स्कीम के तहत है, जिसमें विदेशी संस्थाओं द्वारा दिए गए कर्ज का 90 प्रतिशत हिस्सा नरेंद्र मोदी सरकार देती है, जबकि केवल 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार जमा करती है। बावजूद इसके, सुखविंदर सिंह सुख्खू सरकार पूरे प्रोजेक्ट का श्रेय खुद ले रही है और प्रचार में केंद्र सरकार का नाम तक नहीं ले रही।

जयराम ठाकुर का बड़ा बयान

जयराम ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 22 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मिलकर जाइका प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर बातचीत की थी। प्रस्तावित प्रोजेक्ट की कुल लागत 1442 करोड़ रुपए थी, जिसमें से 1138 करोड़ रुपए एक्सटर्नल ऐड (लोन) के रूप में और 284 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने थे। इस लोन के भुगतान में भी केंद्र सरकार का 90 प्रतिशत यानी लगभग 1024 करोड़ रुपए का योगदान रहेगा, जबकि राज्य सरकार केवल 113 करोड़ रुपए चुकाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नाममात्र के सहयोग के बावजूद इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताकर जनता को भ्रमित कर रही है। जयराम ठाकुर ने सवाल उठाया कि जब केंद्र सरकार इतनी बड़ी आर्थिक सहायता दे रही है, तो प्रदेश सरकार को इसका सार्वजनिक उल्लेख क्यों नहीं करना चाहिए? उनका कहना था कि सुख्खू सरकार केंद्र की उपलब्धियों को छिपाकर राजनीतिक लाभ लेने में जुटी हुई है।

जयराम ठाकुर ने दी ये जानकारी

जयराम ठाकुर ने बताया कि जाइका की सहायता से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चंबा और शिमला के मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। हमीरपुर, टांडा, शिमला और नेरचौक मेडिकल कॉलेजों में तीन टेस्ला एमआरआई मशीनें लगाई जाएंगी। मंडी और चंबा में लिनन मशीनें स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी उपकरण खरीदे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमीरपुर में करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। प्रदेश में 67 स्थानों पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित किए जाएंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से यह प्रोजेक्ट हिमाचल के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाएगा।