आपदा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 9 नवंबर को मंडी का दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दोनों नेता आपदा में बेघर हुए परिवारों को राहत राशि के चेक बांटेंगे। राज्य सरकार ने जिला प्रशासनों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं। मंडी, बिलासपुर और कुल्लू जिलों के अधिकारियों को कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राहुल-सुक्खू का मंडी का दौरा
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार इस कार्यक्रम के माध्यम से आपदा प्रभावितों को घर बनाने के लिए चार-चार लाख रुपये की पहली किस्त जारी करेगी। इस योजना के तहत कुल 500 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। पहले यह कार्यक्रम 7 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन राहुल गांधी के बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण अब इसे 9 नवंबर को आयोजित करने की योजना है।
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष बरसात और भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 1817 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं, जबकि 8023 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने प्रत्येक पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर के पुनर्निर्माण के लिए सात लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसी के तहत मंडी से इस राहत मुहिम की शुरुआत की जा रही है, जिसमें पहले चरण में चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
मंडी जिले में आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान
मंडी जिले में आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान दर्ज हुआ है। अकेले मंडी में करीब 752 करोड़ रुपये की क्षति आंकी गई है। यहां 288 घर पूरी तरह से तबाह हुए हैं और 593 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। प्रशासन प्रभावित परिवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटा है ताकि राहत राशि का वितरण पारदर्शी तरीके से हो सके।
उधर, सीएम सुक्खू के 9 नवंबर के मंडी दौरे के बाद बल्ह का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। पहले मुख्यमंत्री 11 नवंबर को बल्ह के कंसा चौक में कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। अब उम्मीद है कि वे 17 या 18 नवंबर को बल्ह पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने सीएम के अगले दौरे की तैयारी शुरू कर दी है।





