MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया

Written by:Rishabh Namdev
आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे। मुख्य लिखित परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।
प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया

बुधवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 599 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। हालांकि कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे, लेकिन बाकी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।

वहीं अब मुख्य परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है, जिसमें 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया है। आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि चयनित उम्मीदवारों की पात्रता पूरी तरह से प्रारंभिक सत्यापन पर निर्भर करेगी।

कब होगा पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखों का ऐलान?

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पूरी तरह से तब तक प्रोविजनल मानी जाएगी जब तक यह उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेज और पात्रता मानक पूरे नहीं कर लेते। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखों और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों के साक्षात्कार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय शिमला में शुरू होंगे। इसका शेड्यूल, अटेस्टेशन फॉर्म, कॉल लेटर और संबंधित निर्देश आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

2 महीने के रिकॉर्ड समय में यह रिजल्ट जारी किया गया

हालांकि रिपोर्ट के माने तो पर्सनैलिटी टेस्ट 22 दिसंबर से शुरू कर दिए जाएंगे, जिसकी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही जारी की जाएगी। ऐसे में अगर आप भी इन उम्मीदवारों में आते हैं और पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए। और अगर आप मुख्य परीक्षा का परिणाम देखना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। दरअसल आयोग की ओर से 2 महीने के रिकॉर्ड समय में यह रिजल्ट जारी किया गया है। आयोग का लक्ष्य है कि 2025 के परीक्षा परिणाम को 2026 तक न जाने दिया जाए और इसी साल के अंत तक घोषित कर दिया जाए।