मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को कहा कि यदि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सबकुछ ठीक तरह से किया होता तो प्रदेश की स्थिति आज इतनी दयनीय न होती। सुक्खू ने जयराम के उस दावे पर सवाल उठाए जिसमें बताया गया था कि उन्हें 1,400 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य प्रोजेक्ट दिलाया गया। मुख्यमंत्री ने पूछा कि उस परियोजना की स्वीकृति कहां है और मंजूरी का पत्र किसने तथा कब जारी किया था। उनके अनुसार ऐसे दावों के पीछे ठोस दस्तावेज होना जरूरी है।
सुक्खू ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य परियोजनाओं के अनुमोदन प्रक्रिया की रूपरेखा भी बताई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की डीपीआर बनने के बाद प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होती है और फिर वह नीति आयोग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री तक जाती है। उसके बाद राज्य सरकार के समक्ष आकर बाहरी बैंकों व वित्तीय संसाधनों के माध्यम से फंडिंग की व्यवस्था होती है। सुक्खू ने बताया कि राज्य सामान्यतः 28 प्रतिशत हिस्सा देता है और शेष 72 प्रतिशत केंद्रीय सहायता के रूप में मिलता है। उन्होंने जिका (JICA) और वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थागत प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र करते हुए कहा कि 16वें वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार भी मदद मिलती है और अभी आपदा संबंधी 2,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी लिया जा रहा है।
विधानसभा शीत सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री से इस बारे में बातचीत की है। दिसंबर के आखिर के दस दिन पर्यटन सीज़न होने के कारण भारी भीड़ और ट्रैफिक बाधा पैदा होती है, इसलिए सत्र को नवंबर में कराने का विचार है। यह सत्र लंबा होगा और वे भाजपा नेताओं को आमंत्रित करेंगे कि सारे मुद्दे तथ्य के साथ रखें। सुक्खू ने आरोप लगाया कि भाजपा में पांच गुट बन चुके हैं और केवल बयानबाज़ी करने से काम नहीं चलेगा; जो आरोप हैं उन्हें तथ्यों के साथ सामने लाया जाए।
पंचायत चुनाव पर कही ये बात
पंचायत चुनाव के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव कराने की प्रक्रिया जारी है और चुनाव समय पर ही होंगे। वर्तमान में प्रदेश में डिजास्टर एक्ट लागू है, इसलिए प्राथमिक जिम्मेदारी राहत एवं बचाव की है और पहले आपदा प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचानी होगी तथा पंचायतों की सड़कों को खोलना होगा। जैसे ही सभी पंचायतों तक सड़कों से पहुँच सुनिश्चित होगी, चुनाव कराने में कोई देरी नहीं होगी।
चुराह के भाजपा विधायक हंसराज पर एक युवती द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में सुक्खू ने कहा कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। युवती ने दो बार एफआईआर दर्ज करवाई है और सरकार ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी के साथ भी बदनीयत या दुर्भावनापूर्ण व्यवहार मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।





