कंप्यूटर बाबा के छापे के बाद प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 36 डंपर पकडे

 होशंगाबाद| रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है| लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही रेत से भरे डंपर गायब हो जाते हैं| गुरूवार को जब कंप्यूटर बाबा ने रेत खदानों पर छापामार करवाई की तो, भनक लगने से खाली हाथ लौटना पड़ा| इसके बाद शुक्रवार को प्रशासन ने  ताबड़तोड़ कार्रवाई की है| 

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कई जगह से करीब 36 डंपर जब्त किए हैं। इनमें 34 रेत के डंपर और 2 गिट्टी के डंपर थे। इनको पकड़कर पुलिस लाइन के पीछे खड़े करवाया गया है। बताया जा रहा है कि भोपाल तिराहा, होरियापिपर रोड, बाबई रोड, पंजराकला रोड, इटारसी रोड, होशंगाबाद बाईपास, डबल फाटक रोड, भोपाल तिराहा पर कार्रवाई करते हुए इन डम्परों को पकड़ा गया है|  उक्त कार्रवाई खनिज पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने की।   


About Author
Avatar

Mp Breaking News