प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो 19 दिसंबर को करेगा प्रदेशव्यापी आंदोलन

इंदौर। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा आगामी 19 दिसंबर को प्रदेश के हर जिले में युवा आक्रोश आंदोलन करने जा रहा है। प्रदेश के युवा मोर्चा महामंत्री प्रदीप नायर ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक साथ विरोध का बिगुल बजेगा। युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के युवा के साथ धोखेबाजी की है। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही मिला है और ना ही 4000 रुपये भत्ता मिला है। भाजपा सरकार के समय मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लैपटॉप मिलते थे। भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार अभी तक मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और लैपटॉप वितरित नहीं कर पाई है। 

नायर ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए आगामी 19 दिसंबर को प्रदेश के हर जिले में युवा मोर्चा के युवा आक्रोश आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा कि जिला एवं मंडल स्तर पर चरणबद्ध कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए संभाग जिला एवं मंडल स्तर तक समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को प्रदेशभर में हस्ताक्षर अभियान नुक्कड़ नाटक, धरना प्रदर्शन, काली पट्टी के साथ विरोध प्रदर्शन और मौन धरना कर सोती हुई सरकार को जगाने के लिए बैंड बाजे बजा कर प्रदर्शन किया। वही इंदौर नगर के भाजयुमो अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार व अन्य नेताओं ने बताया कि इंदौर में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News