सीएम ने की ई-रिक्शा की सवारी, बोले ‘यह योजना महिला सशक्तिकरण के लिए है’

इंदौर| प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने  शनिवार को महिलाओं के लिए शुरू की गई ई-रिक्शा योजना का शुभारंभ ई-रिक्शा में सवार होकर किया। इंदौर के ऐतिहासिक लालबाग परिसर में महिलाओं को ई-सफर की सौगात देने के बाद सीएम ने कहा कि यह योजना केवल रोजगार के लिए नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में जितने भी रिक्शा की जरूरत होगी, दिए जाएंगे। सीएम के साथ गृहमंत्री बाला बच्चन और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी रिक्शा में सवार नजर आए।

लालबाग में 100 महिला ई रिक्शा लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जो कभी घोषणा करते थे आज वे आलोचना कर रहे हैं । मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमने सुरक्षित इंदौर बनाने की दिशा में कदम उठाया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए आने वाले समय में और भी काम होंगे, लेकिन मैं इसकी घोषणा नहीं करता।  वही मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में सुरक्षा को लेकर कहा यहां प्रशासन तय करेगा मैं तो लक्ष्य बता सकता हूं मेरा लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश एक सुरक्षित मध्य प्रदेश हो। इंदौर में माफ़िया राज को लेकर कहा कि इसे प्रशासन तय करेगा असुरक्षित वातावरण टॉलरेंट कही नही किया जाए। निर्भया मामले में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि जो कानूनी कार्यवाही है वह होनी चाहिए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News