स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित, प्रशासन कर रहा पुख्ता सुरक्षा का दावा

congress-in-tension-for-EVM-strong-room-in-indore

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

विधानसभा चुनाव के बाद जिले की नौ विधानसभा सीटों की 3116 ईवीएम नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में सीलबंद हैं। लेकिन कांग्रेस ने इनकी सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवालियां निशान लगाया है।यही नहीं कांग्रेस ने नियमों का हवाला देते हुए विशेष निगरानी की अनुमति भी मांगी थी। कांग्रेसियों का कहना है कि अनुमति मिलने के बाद भी उन्हें निगरानी नहीं करने दी जा रही है। दरअसल नेहरू स्टेडियम के प्रथम तल पर विधानसभा क्षेत्र एक, दो और देपालपुर की वहीं दूसरे कमरे में विधानसभा क्षेत्र तीन, चार, पांच, सांवेर और राऊ की ईवीएम रखी हैं। एक अन्य कमरे में महू की ईवीएम रखी है। इन सभी कमरों की सुरक्षा के लिए डबल ताले लगाए गए हैं और इन तालों को फोकस करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए वेबकास्टिंग भी की जा रही है और वहां एक एलईडी मॉनिटर में लगातार इन स्ट्रांग रूम के बाहर का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि इतनी सुरक्षा को नाकाफी बताते हुए कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम के बाहर रहने, सोने की मंजूरी मांगी थी। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अनुमति दे भी दी है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि स्ट्रांग रूम के बाहर नियनानुसार उन्हें निगरानी नहीं करने दी जा रही है।इसकी शिकायत उन्होंने आयोग को की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News