निगम अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही से सैंकड़ों मछलियों की मौत!

-dead-hundreds-of-fish-in-pond

इंदौर| इंदौर के  बिजासन मंदिर स्थित तालाब में निगम की लापरवाही से हजारो मछलियों की मौत हो गई | वही इस पूरे मामले में जिम्मेदार जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। बता दे कि इसके पहले भी बिलावली तालाब में लापरवाही के चलते हजारो मछलियों की मौत हो चुकी है। 

दरअसल, इंदौर नगर निगम अधिकारियो और ठेकेदार की लापरवाही के सैंकड़ो मछलियो की मोत हो गई ।  बता दे कि बिजासन मंदिर स्थित तालाब पर इंदौर नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत काम किया जा रहा  जिसके चलते तालाब गहरीकरण के काम को भी अंजाम दिया किया जा रहा है लेकिन निगम अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हजारो मछलियों की मौत हो गई है। वही उस मामले में जलकार्य प्रभारी बलराम वर्मा ने जाँच की बात  कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News