फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर नकली आयकर अधिकारी बनकर मारते थे छापे, लाखों की ठगी

fake-income-tax-fraud-in-indore

इंदौर|  हिंदी फिल्म स्पेशल 26 में जिस तरह नकली सीबीआई की टीम बड़े बड़े लोगों के यहां छापेमारी कर लाखों की चपत लगाते थे, ठीक इसी तरह का मामला इंदौर से सामने आया है, जहां क्राइम ब्रांच ने ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो आयकर अफसर बनकर वर्षों से ठगी कर रहे थे।  इसका संचालन रिटायर्ड क्लर्क का 12वीं फेल बेटा कर रहा था। उसके साथ 4 और लोग शामिल थे। 

गिरोह के सरगना ने आयकर विभाग के समानांतर उसी नाम से इंवेस्टीगेशन विंग खोल रखी थी और  वह स्वयं को चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बताता था और सीनियर फील्ड ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सीनियर जांच अधिकारी, जांच अधिकारियों की नियुक्ति कर युवाओं से 40 लाख रुपए भी ऐंठ चुका था।   इन लोगों ने एक मकान में बाकायदा ऑफिस खोलकर भर्तियां भी कर ली थीं। भर्ती किए गए युवाओं से इन्होंने यहां के बड़े व्यापारियों की फाइल भी दबिश के लिए तैयार करवा ली थी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News