सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

इंदौर एसटीएफ ने कीमती रत्नों याने सोने के सिक्के दिखाकर धोखाधड़ी व लूट करने वाले अन्तर्राजीय गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से185 नकली सोने के सिक्के एसटीएफ ने बरामद किये है। इंदौर एसटीएफ को नकली सोने के सिक्के की धोखाधड़ी की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी जिसके चलते छोटू, रंजीत और गुलाब के द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टाफ के जवान को ग्राहक बनाकर पहुंचाया वह सूचना सही पाए जाने पर टीम द्वारा मुख्य आरोपी रंजीत उर्फ रंजीत को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी में 185 नकली सोने के सिक्के बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसके पहले भी वह एयर उसके साथी नागमणि और बेशकीमती रत्न व सोने के सिक्के का लालच देकर कई लोगों से लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं पकड़े गए आरोपी से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है इस पूरे मामले में दो आरोपी और फरार हैं जिनकी तलाश टीम कर रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News