इंदौर शहर में 12 दिसंबर को हर साल की तरह इस बार भी श्री रणजीत हनुमान की भव्य प्रभातफेरी निकाली जा रही है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि इंदौर की पहचान बन चुकी परंपरा है, जहां सुबह-सुबह उमड़ती लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ शहर को एक अनोखी ऊर्जा से भर देती है। इस विशाल आयोजन में शामिल होने के लिए न सिर्फ इंदौर बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
ऐसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इसीलिए इस बार प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से रिकॉर्ड स्तर पर तैयारियां कर ली हैं। कुल 650 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी, सैकड़ों CCTV कैमरे, अस्थायी कंट्रोल रूम और चार बड़े सुरक्षा ज़ोन।
श्री रणजीत हनुमान प्रभातफेरी
हर साल की तरह इस बार भी प्रभातफेरी शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए करीब 5 से 6 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी। सुबह-सुबह होने वाली इस फेरी में लाखों श्रद्धालु भक्ति-भाव के साथ शामिल होते हैं। भजन, ढोल, डीजे, झांकियां और आस्था से भरा माहौल इस आयोजन को और भी खास बनाता है।
क्यों खास है यह प्रभातफेरी?
यह इंदौर की सबसे बड़ी धार्मिक प्रभातफेरी हैं, लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी, शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी, भक्ति और अनुशासन का बेहतरीन संयोजन, हनुमान भक्ति की सबसे पुरानी और लोकप्रिय प्रथा। इस साल सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत और हाई-टेक बनाया गया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि पूरे मार्ग को चार बड़े जोन में बांटा गया है। हर ज़ोन में पर्याप्त बल और सभी आवश्यक संसाधन तैनात किए जाएंगे।
इस बार सुरक्षा व्यवस्था में विशेषताएँ
650 से ज्यादा पुलिसकर्मी पूरे मार्ग पर तैनात, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स, ट्रैफिक डाइवर्जन की विस्तृत प्लानिंग, वॉच पॉइंट बनाकर भीड़ नियंत्रण पर नजर। आपको बता दें, इंदौर की भीड़-भाड़ वाली गलियों में सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार प्रशासन ने माइक्रो लेवल तक सुरक्षा की बड़ी योजना बनाई है।
ड्रोन और सीसीटीवी से हाई-टेक निगरानी
भव्य प्रभातफेरी को सुरक्षित बनाने के लिए तकनीक का भी पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। मंदिर परिसर में एक अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पूरे मार्ग पर लाइव निगरानी करेगा। हाई-टेक सुरक्षा में शामिल हैं, कई ड्रोन कैमरे, जो पूरी फेरी पर नजर रखेंगे, सैकड़ों CCTV कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम में लाइव फुटेज की समीक्षा, भीड़ बढ़ने पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश।





