तहसील और गांव तक पहुंचा ओपेरा सिनेमा, अब 19 रुपए में मूवी कोल्ड-ड्रिंक-पॉपकॉर्न के साथ

kp-singh-opera-cinema-watch-movie-only-on-19-rupees

इंदौर| महंगाई के दौर में जहां आपकी जरुरत की हर चीज महंगी होती जा रही है तो वहीं मनोरंज का सबसे बड़ा साधन सिनेमा भी अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है|  एक दशक पहले जब सिंगल स्क्रीन टॉकीजों के दौर में सिने प्रेमी मात्र 20 से 40 रुपए में फिल्म देख लेते थे। लेकिन अब मॉल कल्चर के चलते मल्टी स्क्रीन सिनेमाओं में टिकट दर 100 से 300 रुपए तक होती है। इसके चलते टाकीजों में भी टिकट महंगे होने लगे। सिंगल स्क्रीन थियेटर में वर्तमान में 70-80 रुपए तक का टिकट मिलता है। इससे टॉकीज में फिल्म देखना निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से दूर सा हो गया। लेकिन अब सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि अब दर्शक अब सिंगल स्क्रीन थियेटर में मात्र 19 रुपए में फिल्म का आनंद ले सकेंगे। 

‘आरोग्य’ के माध्यम से सस्ती दवाइयों से आम जनता को राहत पहुँचाने वाले इंदौर के आंत्रप्रन्योर केपी सिंह ने सस्ते सिनेमा की शुरुआत की है| केपी सिंह ने सस्ती दरों पर फिल्म दिखाने का सपना संभव किया है| महंगे मल्टीप्लेक्स और सिनेप्लेक्स के दौर में आम आदमी के लिए ऑपेरा सिनेमा की शुरुआत की गई है| इंदौर सहित बड़े शहरों के बाद अब देश भर में तहसीलों तक ओपेरा सिनेमा पहुंच गया है| जहां सिर्फ19 रु में मूवी हर तहसील और गाँव में कोल्ड-ड्रिंक और पॉप-कॉर्न के साथ देखने को मिलेगी|  19 रुपए के टिकट में दर्शकों को फिल्म के मध्यांतर में सॉफ्ट ड्रिंक और पॉप कॉर्न भी मुफ्त दिया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News