MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

फर्जी लिंक पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करा ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख की धोखाधड़ी उजागर

Reported by:Shakil Ansari|Edited by:Atul Saxena
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इनके साथ साथ कितने और लोग हैं जो इस गिरोह का हिस्सा है।  
फर्जी लिंक पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करा ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 40 लाख की धोखाधड़ी उजागर

जनता के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले तीन युवकों को इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है, आरोपी लोगों को झांसा देकर उन्हें फर्जी लिंक देते थे और फिर उसपर इनवेस्टमेंट कराते थे कि आप कम पैसे इन्वेस्ट कीजिये ज्यादा मिलेंगे, अभी तक पुलिस ने 40 लाख का फर्जीवाड़ा उजागर किया है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले तीन युवकों को पकड़ा गया है, ये लोग कम पैसे में ज्यादा प्रोफिट देने का लालच देते थे और लोगों के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करते थे।

ऐसे फंसाते थे लोगों को 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी पढ़े लिखे हैं ये लोग जनता के बीच जाकर उन्हें फंसाते थे उन्हें अपनी असली पहचान छिपाते थे और फर्जी लिंकों की मदद से उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे फिर उस पैसे से ये अपने शौक पूरे करते थे।

40 लाख रुपये का रिकॉर्ड पुलिस ने पकड़ा 

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के निशाने पर ऐसे लोग होते थे जो आसानी से कम राशि इन्वेस्ट कर देते थे, जब राशि इन्वेस्ट करा लेते थे तो ये गायब हो जाते थे। शुरूआती पूछ ताछ में इनके पास से 40 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का रिकॉर्ड अभी सामने आया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट