इंदौर में ‘डांसिंग कॉप’ के खिलाफ रिक्शा चालकों का हंगामा, कार्रवाई पर अड़े

इंदौर|आकाश धोलपुरे|  जुदाअंदाज से ट्रैफिक कंट्रोल कर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले इंदौर के स्टाइलिस्ट ट्रैफिक कॉप रंजीत सिंह के एक विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद शहर भर में उनकी किरकिरी हो रही है। वीडियो में दिख रहा है रंजीत एक ऑटो चालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, गुस्से में लात मारते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इधर, इस विवाद के बाद इंदौर रिक्शा चालक महासंघ ने मंगलवार सुबह शहर के पूर्वी क्षेत्र के एमटीएच कम्पाउंड स्थित यातायात कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। हंगामा कर रहे ऑटो चालकों का नेतृत्व राजेश बिड़कर ने किया। 

ऑटो चालकों का आरोप है कि आए दिन उनके साथ यातयात पुलिसकर्मियों द्वारा इसी तरह से सख्त रवैया अपनाया जाता है। ऑटो चालकों की माने तो वो भी समाज का एक हिस्सा है लेकिन पुलिस उन्हें दरकिनार कर उनके साथ दुर्व्यवहार करती है। ऑटो चालक महासंघ ने हाइकोर्ट तिराहे पर हुए घटनाक्रम पर अफसोस जताकर रंजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों को बकायदा शिकायत की गई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News