लिस्ट में ‘ताई’ का नाम नहीं, इनकी दावेदारी पर पार्टी कर सकती है फैसला

Avatar
Published on -
sumitra-mahajan-name-not-in-list-from-indore

इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दी है। बीजेपी ने एमपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन इस लिस्ट में प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट इंदौर से लोकसभा स्पीकर और लगातार आठ बार सांसद सुमित्रा महाजन का नाम शामिल नहीं किया गया। जिससे इस बात की अटकलें एक बार फिर तेज हो गईं है कि क्या ‘ताई’ का टिकट भी इस बार बदला या फिर काटा जा सकता है। 

इससे पहले भी इस तरह की बातें सामने आईं थी तब महाजन ने खुद खंडन करते हुए कहा था कि वह लोकसभा चुनाव फिर लड़ेंगी। लेकिन इंदौर से मिल रही खबरों के अनुसार मोटे तौर पर 3 नाम ही उभर कर आ रहे हैं, जिनमें रमेश मेंदोला, कैलाश विजयवर्गीय मालिनी गौड़ के नाम शामिल है। विधायक रमेश मेंदोला चूंकि मध्यप्रदेश में लगातार सर्वाधिक वोट से जीतते चले आ रहे हैं। इस स्थिति में उनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है। शहर में भी लोग उन्हें पसंद करते हैं। वहीं, दूसरा सबसे प्रबल नाम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी इंदौर से लिया जा रहा है। लेकिन ताई और कैलाश के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होने के कारण ताई समर्थक उनका विरोध कर सकते हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News