प्रतिबंध के बावजूद मध्य प्रदेश में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है, सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर इंदौर ने इसके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए जिसके सार्थक परिणाम सामने आये, दो पुलिस थाना क्षेत्रों में पुलिस की भारी मात्रा में चाइनीज मांझा मिला जिसे जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रतिबंध चाइनीज मांझे की चेकिंग चलाई गई जिसमें चाइनीज मांझे को ज़ब्त करने की कार्रवाई शुरू की इसी कड़ी में थाना छत्रीपुरा ने कार्रवाई करते हुए 200 मांजे के रोल के साथ दो युवकों को गिरफ़्तार किया तो वही थाना तुकोगंज में 51 बंडल प्रतिबंधित चाइनीस मांझे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दुकान से पकड़ा 200 चरखी जब्त
बता दें मामला इंदौर का है जहाँ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू की इसी कड़ी में छत्रीपुरा पुलिस ने पहले एक युवक देव को पकड़ा जिसके हाथ में चाइनीज़ माँझे का रूप था जब उससे पूछताछ की गई तो उसने मेवाती मोहल्ले का बताया वहाँ पर पहुँची पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारा जहाँ से समीर नाम के युवक को पकड़ा उसके पास से 200 चाइनीज मांजे के रोल बरामद किये हे इस मामले में थाना प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा था उससे पूछताछ कर मेवाती मोहल्ले का पता मिला जहाँ से समीर नाम के युवक को पकड़ा है उसके पास 200 चाइनीस मांजे के रोल मिले पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार किया है।
गणेश पतंग भंडार से मिले 51 बंडल
इसी तरह तुकोगंज पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने थाना क्षेत्र के रुस्तम के बगीचे में गणेश पतंग वाले की दुकान पर 51 बंडल चाइनीज मांझा बेचने के लिए रखा था उसे जब्त किया गया है, यहाँ दुकान मालिक को आरोपी बनाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा इंदौर में जिला दंडाधिकारी ने चाइनीज मांझे की बिक्री प्रतिबंधित की है इसका उल्लंघन करने वालों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
शकील अंसारी की रिपोर्ट





