MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

अपराधियों का अब भागना मुश्किल, टायर किलर स्पाइक रोकेंगे रास्ता, पुलिस कमिश्नर ने बताई खासियत

Written by:Atul Saxena
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया ये बहुत शार्प है, हम इसके प्रयोग के लिए अपने अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेंड कर रहे हैं , किसी भी आकस्मिक स्थिति में इसका प्रयोग अपराधी को पकड़ने में कारगर साबित होगा। 
अपराधियों का अब भागना मुश्किल, टायर किलर स्पाइक रोकेंगे रास्ता, पुलिस कमिश्नर ने बताई खासियत

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर की पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए अब व्यावसायिक और आधुनिक तरीके प्रयोग कर रही है, कुछ दिन पहले ड्रोन से अपराधियों को पकड़ने का सिलसिला शुरू करने के बाद अब पुलिस ने टायर किलर स्पाइक्स मंगवाए है अब अपराधी का भागना मुश्किल हो जाएगा।

मध्य प्रदेश पुलिस के तेज तर्रार अफसर, इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नया प्रयोग शुरू करने जा रहे हैं, अब से यदि किसी अपराधी ने वारदात करने के बाद पुलिस की नगर से बचकर भागने का प्रयास किया तो संभव नहीं पो पाएगा , पुलिस ने इसके इंतजाम कर लिए है।

इंदौर पुलिस अब वाहनों से भागने वाले बदमाशों को रोकने के लिए टायर किलर स्पाइक्स का प्रयोग करेगी, मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहे इस तरह के प्रयोग से अब अपराधियों को पकड़ना आसान होगा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आज मंगलवार को अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इसका डेमो देखा।

थ्रो करते ही सड़क पर बिछ गया टायर किलर स्पाइक

नुकीले और कांटेदार टायर किलर स्पाइक्स को एक पुलिस कर्मी ने एक हाथ से सड़क पर थ्रो किया और वो पल भर में बिछ गया, अब जैसे ही कोई वाहन इसके ऊपर से निकलेगा तो उसका इसे पार करना संभव होगा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि इसका उपयोग इमरजेंसी में किया जाएगा।

टायर पंचर होते ही रुक जाएगी गाड़ी 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यदि कोई अपराधी शहर से भाग रहा है, पुलिस की चैकिंग तोड़कर भाग रहा है तो हमारा पुलिस अधिकारी सड़क पर टायर किलर स्पाइक्स बिछाकर उसे आसानी से रोक पाएगा, क्योंकि इसके नुकीले कांटे उसकी गाड़ी के टायर को एकसाथ पंचर कर देंगे जिससे गाड़ी वहीं रुक जाएगी और पुलिस पार्टी उसे गिरफ्तार कर लेगी।

अगले सप्ताह से शुरू होगा उपयोग 

पुलिस कमिश्नर ने बताया अभी हमने चार टायर किलर स्पाइक्स बुलवाए हैं जल्दी ही 100 और मंगवाएंगे, इसका उपयोग अगले सप्ताह से शुरू करेंगे, ये बहुत शार्प है, हम इसके प्रयोग के लिए अपने अधिकारियों कर्मचारियों को ट्रेंड कर रहे हैं , किसी भी आकस्मिक स्थिति में इसका प्रयोग अपराधी को पकड़ने में कारगर साबित होगा।

शकील अंसारी की रिपोर्ट