भारत सहित दुनिया में एक से बढ़कर एक गांव मौजूद है, जहां की परंपरा और रीति रिवाज इन्हें बाकी सभी से अलग बनाती है। धरती पर ऐसी बहुत सारी चीज होती हैं, जिन पर विश्वास कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन यही अनोखी परंपरा यहां के इतिहास को बरकरार रखती है। भारत की लगभग 70% आबादी गांव में रहती है। कृषि, बागवानी, पशुपालन आदि पर निर्भर यहां के स्थानीय लोग इसी से अपना भरण पोषण करते हैं। यहां आपको संस्कृति, इतिहास और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। विश्व में जनसंख्या के मामले में पहले स्थान पर आने वाला हमारा देश हर मामले में आगे है। साल 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में करीब 6 लाख 28,221 से अधिक गांव है।
इससे पहले हम आपको दुनिया के कई गांव से रूबरू करवा चुके हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको 4 ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जो अपने विचित्र रहस्यों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हैं।

कुंग फू विलेज
दुनिया का सबसे अनोखा गांव चीन के ध्यान इलाके में स्थित है, जिसका नाम कुंग फू विलेज है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यहां पर लोग कुंग फू में माहिर होंगे। इस गांव का लगभग हर आदमी और बच्चा कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। अपनी कला को जीवित रखने के लिए वे दिन-रात मेहनत करते हैं। दुनिया भर से लोग इस गांव को एक्सप्लोर करने आते हैं। जो कराटे सीखना चाहते हैं, वे स्पेशली यहां पर ट्रेनिंग लेने के लिए जाते हैं।
किडनी वाला गांव
दुनिया के सबसे अनोखे गांव की लिस्ट में नेपाल का ‘किडनी वाला गांव’ भी शामिल है। यहां के कई लोगों ने गरीबी और जानकारी न होने के कारण एक-एक किडनी बेच दी। दरअसल, तस्करों ने यहां के लोगों को झूठा भरोसा दिया कि उनकी किडनी फिर से उग जाएगी। ऐसे में उन्होंने एक-एक किडनी बेच दी और आज वे एक ही किडनी के सहारे जी रहे हैं।
विगानेला गांव
इस लिस्ट में इटली का विगानेला गांव घाटी भी शामिल है, जहां 3 महीने तक कड़ाके की सर्दी पड़ती है। सूरज की रोशनी का नामोनिशान नहीं होता। ऐसे में गांव वालों ने एक विशाल शीशा लगाकर सूरज को प्रतिबिंबित कर गांव तक पहुंचाने का रास्ता निकाला है। इसलिए इसे ‘आइना वाला गांव’ भी कहा जाता है।
जुजकार गांव
इस लिस्ट में स्पेन का जुजकार गांव भी शामिल है, जो पूरी तरह से नीले रंग से रंगा हुआ है। दरअसल, 2011 में एक फिल्म की शूटिंग के लिए गांव को नीले रंग से रंग दिया गया था। यह गांववालों को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने घरों के रंग को आज तक नहीं बदला। इसलिए अब यह ‘ब्लू विलेज’ के नाम से मशहूर हो चुका है। विश्व भर के पर्यटक इस शानदार नजारे को देखने के लिए यहां आते हैं।