MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 7 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल

Written by:Banshika Sharma
अफगानिस्तान सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता के भूकंप से दहल गया। इस आपदा में अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक लोग घायल हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई है।
अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, 7 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा घायल

AI generated

काबुल: अफगानिस्तान सोमवार तड़के एक बार फिर शक्तिशाली भूकंप के झटकों से दहल गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है। इस आपदा में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। भूकंप देश के सबसे बड़े शहरों में से एक मजार-ए-शरीफ के पास आया, जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।

भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मजार-ए-शरीफ और खुल्म शहर के पास 23 किलोमीटर की गहराई में था। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 1 बजे आया, जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे।

बड़े नुकसान की आशंका

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इस भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर जान-माल के नुकसान की आशंका जताई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, USGS ने एक चेतावनी जारी की है।


मजार-ए-शरीफ के पास स्थित समांगन प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जोयांदा ने शुरुआती आंकड़ों की पुष्टि की है। उन्होंने रॉयटर्स को बताया, “आज सुबह तक स्वास्थ्य केंद्रों में 150 घायल और सात शहीद लोगों को लाया गया है।” अधिकारियों का कहना है कि यह शुरुआती आंकड़े हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं, जिनमें बचावकर्मी लोगों को मलबे से निकालते दिख रहे हैं। कुछ तस्वीरों में इमारतों में दरारें और गिरे हुए मलबे को भी देखा जा सकता है। हालांकि, इन वीडियो और तस्वीरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भूकंप के लिहाज से एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र है और यहां पहले भी विनाशकारी भूकंप आते रहे हैं।

अगस्त 2024: इसी साल 31 अगस्त को देश के पूर्वी हिस्से में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था। इस आपदा में कम से कम 2,200 लोग मारे गए थे और 2,800 से ज्यादा घायल हुए थे।

अक्टूबर 2023: पिछले साल अक्टूबर में भी हेरात शहर के पास 6.3 तीव्रता के चार बड़े भूकंप और उनके आफ्टरशॉक्स ने भारी तबाही मचाई थी। उस आपदा में 1,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और 2,400 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।