20 जनवरी, सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में 47वें राष्ट्रपति की शपथ ली। शपथ लेने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिनकी न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने अमेरिकी नीतियों में कई बड़े बदलाव करने की घोषणा की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद 30 मिनट का भाषण दिया। अपने भाषण में ट्रंप ने “अमेरिका फर्स्ट” पॉलिसी के तहत दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही, जिससे देश-विदेश में इसकी चर्चा होने लगी। इस घोषणा से कई देशों की चिंता बढ़ गई। इसके साथ ही ट्रंप ने केवल महिला और पुरुष जेंडर को मान्यता देने का ऐलान किया।
I’ll very simply put ‘America First’
बोले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप “Golden age of America begins right now”@realDonaldTrump @elonmusk #Trump #Trump2025 #TrumpInauguration2025 #DonaldTrump #USPresident #POTUS47 #ElonMusk pic.twitter.com/OydwtsLgQ0
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 20, 2025
मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान
ट्रंप ने अपने भाषण में मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर से होने वाली अवैध एंट्री को रोका जाएगा। सरकार द्वारा अपराध करने वाले विदेशियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल घोषित
इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने “ग्रीन न्यू डील” को समाप्त करने का ऐलान किया। ट्रंप ने राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल घोषित किया। उन्होंने ग्रीन न्यू डील में क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने की बात कही, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की अनिवार्यता को खत्म करने का भी ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि अब लोग अपनी पसंद की कार खरीद सकेंगे।
प्रेसीडेंट बनते ही डोनाल्ड ट्रंप के अब तक के सबसे बड़े निर्णय@realDonaldTrump @elonmusk #Trump #Trump2025 #ElonMusk#TrumpInauguration2025 #DonaldTrump #USPresident #POTUS47 pic.twitter.com/SpmhmdOcYS
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 21, 2025
अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का वादा किया। ट्रंप ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों की एंट्री पर रोक लगाने और उन्हें बॉर्डर पर छोड़ने की पॉलिसी को खत्म करने की बात कही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने अवैध रूप से एंट्री करने वाले नशे के कारोबारियों और अपराधियों को शरण दी।
सिर्फ दो जेंडर होंगे – पुरुष और महिला
वहीं इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज से अमेरिकी सरकार के लिए सिर्फ दो जेंडर होंगे – पुरुष और महिला। उन्होंने सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की आजादी को बहाल करने का आदेश दिया। ट्रंप ने इसके लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने की बात कही।
प्रेस पर से सेंसरशिप हटाने की बात कही
दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में प्रेस पर से सेंसरशिप हटाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि अमेरिका में प्रेस पर लगी हर तरह की सेंसरशिप को हटाया जाएगा।
पनामा नहर को वापस लेने का ऐलान
डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर को लेकर चीन को धमकी दी। ट्रंप ने कहा कि पनामा नहर के चलते हमारे साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने इसे गिफ्ट के तौर पर नहीं दिया है और चीन आज पनामा नहर को ऑपरेट कर रहा है। ट्रंप ने इसे वापस लेने का ऐलान किया।
मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदला
इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसका नाम बदलकर “अमेरिका की खाड़ी” किया जाएगा। यह नाम ज्यादा सुंदर लगता है।
अन्य देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अब अमेरिका दूसरे देशों पर टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने कहा कि पहले अमेरिका की सरकार अपने लोगों पर टैक्स लगाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम अपने देश के लोगों को अमीर बनाएंगे और अन्य देशों पर टैरिफ लगाएंगे।
पेरिस जलवायु समझौते से अलग अमेरिका
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने का ऐलान किया है। इस फैसले से अमेरिका को लगभग एक ट्रिलियन डॉलर की बचत होगी।
Victory Dance
सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा इलोन मस्क का डांस@realDonaldTrump @elonmusk #Trump #Trump2025 #ElonMusk#TrumpInauguration2025 #DonaldTrump #USPresident #POTUS47 pic.twitter.com/b42wwUaALb
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) January 21, 2025
एलन मस्क का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वहीं डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके सबसे बड़े समर्थक एलन मस्क का डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि एलन मस्क ने चुनाव के दौरान खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था। एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था। वहीं अब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए हैं।
51 खुफिया एजेंटों की सुरक्षा मंजूरी रद्द
इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने हंटर बिडेन के लैपटॉप से जुड़ी जानकारी को झूठा बताने वाले 51 खुफिया एजेंटों की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने की घोषणा की। बता दें कि 2020 में इन एजेंटों ने ट्रंप के खिलाफ काम किया था।