नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बीतें दिनों फेसबुक ने यूक्रेन के नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रूसी मीडिया को चलाने से बैन किया था। जिसके बाद अब गूगल, यूट्यूब और ट्विटर भी रूस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अब गूगल भी रूसी मीडिया संस्थानों के अकाउंट मॉनेटाइज करेगा और उनके एडवरटाइजमेंट के चलने पर भी बैन लगा सकता है। तो वहीं ट्वीटर और यूट्यूब ने रुस के कई मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिए है, और गूगल भी इस कतार में जल्द ही जुड़ सकता है।
यह भी पढ़े… Russia vs Ukraine War : रूसी सेना के खिलाफ जर्मनी ने की यूक्रेन की मदद, रूस की अब खैर नहीं
यूट्यूब में रूस सरकार की मीडिया संस्था आरटी एवं अन्य चैनलों पर बैन लगा दिया है, इसी के साथ इन यूट्यूब चैनलों की वीडियो से होने वाली कमाई भी बंद हो चुकी है। रूस में कुछ यूजर्स के लिए ट्विटर के कुछ अकाउंट पर बैन लगा दिया है। यूक्रेन सरकार के अनुरोध के बाद आरटी और अन्य चैनलों को यूक्रेन में नहीं देखा जा सकेगा। असाधारण परिस्थितियों को कारण बताते हुए यूट्यूब ने कहा कि you tube कई चैनलों के मोनेटाइजेशन पर लो रोक लगा रहा है, जिसमें कई रूसी चैनल भी शामिल है। बता दें कि, वीडियो पर विज्ञापन प्लेसमेंट काफी हद तक युटुब द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है।