Pig Kidney Transplant: अमेरिका में चिकित्सकों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में सर्जनों ने मौत के मुहाने पर खड़ी एक महिला के शरीर में कंबाइंड हार्ट पंप और सुअर की किडनी का ट्रांसप्लांट किया है, जोकि मेडिकल फील्ड में किसी चमत्कार से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस महिला की उम्र 54 साल बताई जा रही है, जिसका नाम लिसा पिसानो है, जोकी काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। वह हमेशा डायलिसिस करवाती थी। वहीं यह भी खबर सामने आई है कि लिसा काफी लंबे समय से अपने हार्ट और किडनी का ट्रांसप्लांट करवाना चाहती थी। लेकिन कोई भी अंगदान करने को तैयार नहीं था जिस कारण उन्हें ऑर्गन्स नहीं मिल पा रहे थे।
सुअर की किडनी का इस्तेमाल कर किया ट्रांसप्लांट
काफी गंभीरता से विचार विमर्श करने के बाद डॉक्टर्स ने उस महिला पर कंबाइंड हार्ट पंप और सुअर की किडनी का इस्तेमाल कर ट्रांसप्लांट किया है। इस सर्जरी के बाद लिसा का कहना है कि जब डॉक्टरों ने उन्हें यह करवाने की सलाह दी तो वह तुरंत रेडी हो गई थी।
परिवार के साथ जीने की छोड़ चुकी थी उम्मीद
बता दें कि लिसा का हाल ही में यह सर्जरी हुई है। फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह हमेशा डायलिसिस और जांच करवा के थक चुकी थी और वह अपने परिवार के साथ जीने की उम्मीदें लगभग छोड़ चुकी थी। तभी डॉक्टर ने उन्हें सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में बताया। अब लिसा को यह उम्मीद है कि वह अपने फैमिली पोते-पोतियों के साथ और अधिक वक्त गुजार सकती हैं।
अमेरिका में अंग की डिमांड काफी ज्यादा
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में अंग की डिमांड काफी ज्यादा है। यहाँ जितने लोग अनुदान करते हैं उससे ज्यादा अंग लेने वालों की संख्या है। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में हर दिन करीब 17 लोग अंग का इंतजार करते हैं। लेकिन समय पर या नहीं मिल पाने के कारण वह दुनिया को अलविदा कह देते हैं। साल 2023 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 27000 किडनी प्रत्यारोपित की गई थी। वहीं लगभग 89 हजार लोग अंग लेने के लिए वेटिंग लिस्ट में थे।